scorecardresearch
 

वसीम रिजवी कौम का दलाल, मस्जिद की जगह मंदिर बर्दाश्त नहीं करेगा मुसलमान: शिया बोर्ड

सैय्यद अली हुसैन रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की करोड़ों की प्रॉपर्टी खुर्दबुर्द करने वाला जो जमानत पर छूटा है, वह कौम का नेता बनना चाह रहा है.

Advertisement
X
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी शिया वक्फ बोर्ड
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी शिया वक्फ बोर्ड

Advertisement

राम मंदिर मसले पर शिया वक्फ बोर्ड और शिया पर्सनल लॉ बोर्ड आमने-सामने आ गए हैं. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने, इस पर किसी भी मुसलमान को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाबरी मस्जिद की जगह पर कब्जा वहां मंदिर बनाया जाए, यह कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा.

ढोंग कर रहे वसीम रिजवी

बोर्ड के संस्थापक व महासचिव मौलाना सैय्यद अली हुसैन रिजवी कुम्मी ने अपने बयान में कहा, 'शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ढोंग कर रहे हैं. रिजवी पूरी शिया कौम को बदनाम कर रहे हैं. वह अपने आपको कानूनी गिरफ्त से बचाने के लिए आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि यह वसीम रिजवी का ढोंग ही है कि वह अयोध्या जाकर मंदिरों में फूल चढ़ा रहे हैं. तमाम साधु-संतों से मिलकर बातचीत का रास्ता निकालने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं. वसीम शिया कौम के ठेकेदार नहीं हैं.

Advertisement

कुम्मी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की करोड़ों की प्रॉपर्टी खुर्दबुर्द करने वाला जो जमानत पर छूटा है, वह कौम का नेता बनना चाह रहा है. वक्फ बोर्ड का चेयरमैन सरकारी पद होता है. उस पर रहते हुए वह इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. उनकी हरकतों पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

कहां गए आजम खां?

उन्होंने ये भी कहा, 'वसीम रिजवी आजम खां के बहुत चहेते थे, आज आजम खां किस बिल में घुस गए हैं? क्या वह भी मस्जिद को राम मंदिर बनाना चाहते हैं?"

कुम्मी ने कहा कि श्री श्री रविशंकर ने भी अयोध्या का दौरा किया. तमाम साधु-संतों से मिले, बाबरी मस्जिद, राम जन्मभूमि मामले को बातचीत से हल करने का प्रयास वह भी कर रहे हैं. मगर सभी ने उनकी इस कोशिश को नकार दिया है, क्योंकि अब बहुत देर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरी मुस्लिम कौम को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. वहां से जो भी फैसला होगा वह हम सबको मान्य होगा.

कुम्मी ने आगे कहा, 'वसीम रिजवी जैसे जमीरफरोश, कौम के दलालों से कौम को होशियार रहने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि वसीम रिजवी जैसे भ्रष्ट चेयरमैन को हटाकर किसी ईमानदार को चेयरमैन बनाए.'

Advertisement

बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड बाबरी मस्जिद का कस्टोडियन होने का दावा करता है. इस संबंध में उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी इस संबंध में श्री श्री रविशंकर समेत कई पक्षों से मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही वो अयोध्या भी जा चुके हैं. शिया वक्फ बोर्ड सोमवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

Advertisement
Advertisement