scorecardresearch
 

हरे झंडे में चांद तारे निशान को पाकिस्तानी झंडा बताए जाने पर वसीम रिजवी को मिली धमकी

वसीम रिजवी को मिले इस धमकीभरे पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान के झंडे और निशान चांद-तारे पर नापाक उंगली उठाने की वजह से यह कदम उठाया जाएगा और जल्द ही उन्हें मौत की आगोश में सुला दिया जाएगा.

Advertisement
X
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (फाइल फोटो)
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरवी करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी मिली है. रिजवी का दावा है कि किसी पाकिस्तान संगठन की ओर से यह धमकी दी गई है.

जमात-ए-इस्लामी के ई-मेल ID से यह धमकी आई है. उन्हें यह धमकी हरे झंडे में चांद तारे निशान को इस्लामिक झंडा की जगह पाकिस्तानी झंडा बताए जाने पर मिली है.

वसीम रिजवी को मिले इस धमकीभरे पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान के झंडे और निशान चांद-तारे पर नापाक उंगली उठाने की वजह से यह कदम उठाया जाएगा और जल्द ही उन्हें मौत की आगोश में सुला दिया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले वसीम रिजवी ने इस्लामिक झंडे में हरे रंग और चांद तारे के निशान पर सवाल उठाया था और कहा था कि चांद तारा कोई इस्लामिक मिशन नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के अलावा दुनिया के किसी अन्य देश में कहीं नहीं दिखता, जो लोग भी हिंदुस्तान में हरा रंग और चांद तारा झंडे में लगाते हैं, दरअसल वह पाकिस्तान का झंडा लहराते हैं. उनके इसी के बाद विवाद शुरू हो गया और वसीम रिजवी को अब यह धमकी आई है.

Advertisement

इससे पहले भी कई मुस्लिम जिहादी संगठनों की तरफ से वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, यहां तक कि कई बार पहले धमकी भरे फोन कॉल भी आ चुके हैं.

वसीम रिजवी की जान पर बने खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने रिजवी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है जिसमें उनके आसपास और रिजवी के निवास पर पीएसी तैनात रहती है.

वसीम रिजवी लगातार कट्टरपंथी मुसलमानों और जिहादी इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ बोलते रहते हैं और यही वजह है कि उन्हें लगातार धमकियां भी मिल रही है.

Advertisement
Advertisement