scorecardresearch
 

अच्‍छे काम और अनुभव वाली शीला बनीं UP में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट, बोलीं- बेहतर नतीजे आएंगे

दिल्ली में लगातार 15 सालों तक शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी ने उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

Advertisement

यूपी चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी जर्नादन द्विवेदी ने इसका ऐलान किया.

इसके साथ पार्टी ने यूपी चुनाव में तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई पार्टी नेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि शीला अनुभवी और मेहनती है. 15 दिल्ली दिल्ली में किए उनके काम को कोई नकार नहीं सकता.

जिसमें कॉर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष प्रमोद तिवारी को बनाया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार 15 सालों तक शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी ने उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया.

अब ये भी बनेंगे सुल्तान! क्योंकि कांग्रेस को बेस पसंद है...

बड़ी जिम्मेदारी मिली है: शीला
सीएम पद की उम्मीदवार घोषित होने के बाद शीला ने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती होता है. इन चुनावों में हमारे लिएए बेहतरीन परिणाम आएंगे. मैं चाहती हूं कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करें. इसका फायदा हमें मिलेगा. मैं मानती हूं कि मुझे बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है.

Advertisement

तस्‍वीरों में जानिए कौन हैं शीला दीक्षित

पहले ये बताएं कि दिल्‍ली से क्‍यों हुई विदाई: बीजेपी
दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि दिल्ली में शीलाजी ने क्या किया था, सबको पता है, उन्हें दिल्ली से क्यों जाना पड़ा था? कांग्रेस ये बताए कि क्या यूपी में भी वो वही करेंगी. हम शीला जी को नई जिम्‍मेदारी के लिए बधाई देते हैं, लेकिन दिल्ली का अनुभव याद रखना होगा.

वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि क्या फर्क पड़ेगा? लोग देखेंगे कि यूपी में किसने काम किया.

शीला दीक्षित को जेल जाना ही होगा, आज नहीं तो कल: कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि शीला दीक्षित को जेल जाना ही होगा, आज नहीं तो कल. कांग्रेस सीएम कैंडिडेट बना ले या बीजेपी कितना भी बचा ले, शीला दीक्षित को दिल्ली में किए भ्रष्टाचार की सजा दिलवाए बिना मैं चैन नहीं लूंगा.

Advertisement
Advertisement