scorecardresearch
 

संजय राउत बोले- हमने 17 मिनट में तोड़ दी थी बाबरी, कानून बनाने में इतना वक्त क्यों

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग करते कहा कि आज केंद्र से लेकर यूपी तक में बीजेपी की सरकार है. हमने 17 मिनट में बाबरी ढहा दी थी, तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. जो सांसद राम मंदिर का विरोध करेगा, उसका घूमना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो- PTI)
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो- PTI)

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु-संतों के साथ ही शिवसेना भी मोदी सरकार को चौतरफा घेर रही है. इसको लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में सहयोगी शिवसेना लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने राम मंदिर के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.  

संजय राउत ने कहा कि, 'हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी, तो कानून बनाने में कितना समय लगता है? राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत सांसद हैं, जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा, उसका देश में घूमना मुश्किल होगा.'  

Advertisement
उनका यह बयान उस समय आया है, जब शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए मुहिम तेज कर दी है. शिवसेना का कहना है कि अगर बीजेपी को लोकसभा चुनाव जीतना है, तो पहले राम मंदिर का निर्माण कराना होगा. पार्टी ने साफ कर दिया है कि उसे राम मंदिर के निर्माण से कम कुछ और मंजूर नहीं है. शिवसेना ने नारा भी दिया है कि हर हिंदू की यही पुकार पहले राम मंदिर फिर सरकार.

इससे पहले राम मंदिर को लेकर शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये देने की तरह ही क्या राम मंदिर भी बीजेपी का एक चुनावी जुमला है? ठाकरे ने कहा था, 'अब जब हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं, तो हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राम मंदिर हकीकत में बनाया जाए. क्योंकि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सिर्फ चुनाव के दौरान आता है और चुनाव के खत्म होने के बाद इसे भुला दिया जाता है.'

बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे पर शिवसेना काफी समय से बीजेपी को निशाना बनाती आ रही है. राम मंदिर की मुहिम को धार देने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या जा रहे हैं. वो वहां रामलला के दर्शन करने के साथ ही सरयू तट पर पूजा अर्चना करेंगे. अयोध्या जाने से पहले उद्धव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो जाना चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement