मुलायम के कुनबे में कलह का कोलाहल 96 घंटे के बवाल के बाद अब खत्म हो चला है या यह कहें कि आखिरकार मुलायम सिंह यादव ने सपा को दो फाड़ होने से फिलहाल रोक लिया है. 'थोड़ा तुम झुको, थोड़ा हम' की तर्ज पर मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल यादव और बेटे अखिलेश दोनों के लिए फॉर्मूला निकाला है. जानिए, कैसे परिवार में करार हुआ और सपा कैसे चलाएगी पार्टी और सरकार.
1. शिवपाल मंत्री और यूपी एसपी अध्यक्ष बने रहेंगे.
2. टिकट बंटवारे पर रहेगा अखिलेश का भी दखल.
3. बर्खास्त मंत्री प्रजापति की होगी सरकार में वापसी. पर बदलेगा मंत्रालय.
4. शिवपाल यादव को वापस मिलेंगे सभी मंत्रालय.
5. अखिलेश ने ये भी कहा कि शायद मैं इस समय जिस कुर्सी पर बैठा हूं, उसी की वजह से ये सब झगड़ा मचा है.
6. मैं सारे पद छोड़ने के लिए तैयार हूं.
7. अखिलेश ने ये भी कहा कि उनके और नेताजी के बीच में कोई नहीं आ सकता.
8. मुलायम सिंह ने ये स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी और परिवार में कोई कलह नहीं है.
9. अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल के बीच सब ठीक चल रहा है.
10. मुलायम ने कहा- जब तक मैं हूं पार्टी में कुछ भी गड़बड़ नहीं होगा.
11. मुलायम सिंह ने कहा कि हमारी हर बात हर आदमी मानेगा.
12. किसी भी व्यक्ति को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी.