सरकार बदलने के साथ ही नेताओं के पते भी बदल जाते हैं. यूपी में कुछ ऐसा ही हो रहा है. लखनऊ के सियासी गलियारों में बंगले वही पुराने हैं लेकिन नेम प्लेट बदलने जा रही है.
छिनेगा आजम का आशियाना
पिछली सरकार में मंत्री आजम खान का एड्रेस अब तक 2, विक्रमादित्य मार्ग था. उनके बंगले को मुख्यमंत्री आवास के बाद सबसे शानदार सरकारी बंगला माना जाता था. लेकिन अब ये आवास नए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिल सकता है. मौर्य ने अपने लिए इसी बंगले की मांग की है. यूपी का संपत्ति विभाग जल्द ही इस मांग पर मुहर लगा सकता है.
बदलेगा शिवपाल का पता
नई सरकार के दूसरे उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को कालिदास मार्ग का वो बंगला मिल सकता है जिसमें शिवपाल यादव रहते आए हैं. हालांकि यादव ने मुख्यमंत्री से रिश्ते बिगड़ने के बाद ही इसे खाली कर दिया था.
विधानसभा में दफ्तर भी बदलेंगे
नई सरकार के साथ बंगले ही नहीं, नेताओं के दफ्तर भी बदलेंगे. विधानसभा परिसर में कमरा नंबर 101 और 102 अब तक शिवपाल यादव के पास हुआ करते थे लेकिन अब यहां से केशव मौर्य अपना कामकाज देखेंगे. ज्यादातर मंत्री खरमास के बाद ही नए बंगलों में शिफ्ट करने के मूड में हैं.