मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई धक्कामुक्की और मारपीट और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव के खिलाफ FIR मामले में अब उन्हें उनके चाचा शिवपाल यादव का समर्थन मिल गया है. शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा है कि 'अखिलेश यादव पर लगे मुकदमे सरासर झूठे हैं. झूठी कार्यवाही किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए.'
उत्तर प्रदेश प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शिवपाल यादव ने कहा है, 'जब जेड प्लस सुरक्षा थी तो प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती थी, मुरादाबाद में प्रशासन की तरफ से ज़बरदस्त लापरवाही हुई है.' आपको बता दें कि इससे पहले सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने भी दो टीवी पत्रकारों पर FIR दर्ज करा दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुरादाबाद के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी कुछ पत्रकारों से उनकी बहस हो गई. इसके बाद सपा नेता अखिलेश यादव से कुछ पत्रकारों ने व्यक्तिगत सवाल पूछे जिससे अखिलेश यादव गुस्सा हो गए. सपा नेता की प्रतिक्रिया देखकर उनके कार्यकर्ताओं ने टीवी पत्रकारों से हाथापाई कर दी. जिसमें सपा नेता पर आरोप लग रहा है कि उनके भड़काने से ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके गार्ड ने पत्रकारों के साथ मारपीट की थी.
इस मामले के बाद प्रदेश में राजनीति छिड़ गई है. पत्रकारों के साथ बदसलूकी के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ हुई FIR के खिलाफ जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसे लेकर लखनऊ में सपाइयों द्वारा प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें कि इस मामले में अखिलेश यादव के अलावा 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुरादाबाद के थाना पकबारा में FIR दर्ज की गई है. अखिलेश यादव के खिलाफ धारा 147, 342 और 323 के तहत FIR दर्ज हुई है.