scorecardresearch
 

शिवपाल यादव ने लगाया अपनी ही पार्टी के विधायकों पर दलाली और भ्रष्टाचार का आरोप

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. मैनपुरी में शनिवार को एक कार्यक्रम में शिवपाल ने कहा, 'हमारी पार्टी के कुछ विधायक जनता की सेवा का काम छोड़कर दलाली में जुटे हैं. वो काम के एवज में पैसे ले रहे हैं. हमारी सब पर नजर है.'

Advertisement
X
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. मैनपुरी में शनिवार को एक कार्यक्रम में शिवपाल ने कहा, 'हमारी पार्टी के कुछ विधायक जनता की सेवा का काम छोड़कर दलाली में जुटे हैं. वो काम के एवज में पैसे ले रहे हैं. हमारी सब पर नजर है.'

Advertisement

राज्य के PWD मंत्री शिवपाल यादव मैनपुरी के घिरोर में नई तहसील का उद्घाटन करने पहुंचे थे. पार्टी के विधायकों पर जब पत्रकारों ने शिवपाल से सवाल पूछा तो मंत्री जी का दर्द सामने आ गया. उन्होंने कहा, 'हमारे पास ऐसी खबरें आई हैं कि कुछ विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती और रिश्वत लेने वाले के साथ-साथ देने वाला भी दोषी है. उन्होंने राज्य के शिक्षा मित्रों से चिंतित न होने की अपील की. यादव ने कहा, 'सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ नया कानून लाने जा रही है.'

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के फैसले पर यादव ने कहा, हमारे फैसले से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने जा रहा तो इस किस्म की चिंता बेबुनियाद है. हमारी पार्टी बीजेपी का विरोध करती रहेगी. शिवपाल यादव पार्टी के अंदर फैले भ्रष्टाचार पर काफी मुखर होकर बोले. उन्होंने विधायकों को चेताते हुए कहा, 'मुझे इस बात की शिकायत मिली है कि कुछ लोग पार्टी के अंदर गुटबाजी और दलाली को बढ़ावा दे रहे हैं. इस किस्म की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.'

Advertisement

-इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement