समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट में आज प्रेस कांफेंस किया, जिसमें शिवपाल यादव नहीं शामिल हुए. माना जा रहा था कि मुलायम सिंह कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेंगे, पर नेताजी ने सारे कयासों पर पानी फेर दिया. ऐसे में अब शिवपाल यादव खुद प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए उतरने का फैसला किया है. शिवपाल ने पहले दो बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जो फैसला मुलायम सिंह नहीं ले सके उसे शिवपाल खुद लेंगे.
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच पिछले एक साल से शह-मात का खेल चल रहा है. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में साइड लाइन कर दिया है. इतना ही नहीं शिवपाल के करीबियों को भी पार्टी से हटा दिया है.
शिवपाल यादव मुलायम के सहारे अखिलेश को सियासी मात देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नेताजी ने अखिलेश के खिलाफ जाकर कोई कदम नहीं उठाया.
लोहिया ट्रस्ट में सोमवार को नेताजी ने प्रेस कांफ्रेंस की. माना जा रहा था कि वह कोई बड़ा फैसला लेंगे. इतना ही नहीं वह अलग पार्टी बनाने का भी कदम उठा सकते हैं. नेताजी जब प्रेस कांफ्रेंस करने उतरे तो सारे कयासों पर पानी फेर दिया. उन्होंने योगी सरकार पर हमले किए और फिर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से अपील की. यहां मुलायम सिंह ने अलग पार्टी बनाने से साफ इनकार कर दिया.
शिवपाल अब लगता है कि खुद अपनी लड़ाई लड़ने उतर रहे हैं. इसी मद्देनजर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करने का फैसला किया. ऐसे में मान जा रहा है कि शिवपाल पत्रकारों के सामने कोई बड़ा फैसला खुद लेंगे.