scorecardresearch
 

हार के बाद भी नहीं खत्म हुई सपा की रार, अखिलेश की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी समाजवादी पार्टी कुनबे की तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायकों की मीटिंग में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई थी.

Advertisement
X
सपा विधायकों की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव
सपा विधायकों की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी समाजवादी पार्टी कुनबे की तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायकों की मीटिंग में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई थी.

Advertisement

सुबह करीब 10 बजे समाजवादी पार्टी दफ्तर में विधायकों और एमएलसी की बैठक शुरु हुई. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया था. लेकिन जसवंतनगर से विधायक और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव मीटिंग में नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि नेता विपक्ष को लेकर शिवपाल यादव नाराज हैं. चर्चा थी कि आजम खां या शिवपाल यादव को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया जाएगा लेकिन अखिलेश ने राम गोविंद चौधरी को नेता विपक्ष चुना. जबकि विधानपरिषद में अखिलेश यादव ने अहमद हसन को नेता बनाया.

मुलायम की बैठक रद्द
वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच रार बढ़ती दिखाई दे रही है. अखिलेश के बाद अब मुलायम सिंह ने भी बुधवार को विधायकों की मीटिंग बुलाई थी. लेकिन मुलायम ने बैठक रद्द कर दी.

Advertisement
Advertisement