scorecardresearch
 

'समाजवादी पार्टी के साथ अब नहीं...', 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर बोले शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने मैनपुरी की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने पर कहा कि नेताजी के रहते हम यहां से चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकते. लोकसभा 2024 के चुनाव में हमारी पार्टी का संगठन तैयार है. हम चुनाव लड़ेंगे और सरकार में भी आएंगे. हमारी पार्टी का संगठन 75 जिलों में तैयार है. 16 सितंबर को हम बैठक करेंगे.

Advertisement
X
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. जहां एक तरफ भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट होकर फिर से महागठबंधन बनाने की कवायद कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी फिर से बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर वह सत्ता में आएंगे. वहीं उन्होंने इस बार समाजवादी पार्टी से दूरी बनाने की भी बात कही है.

Advertisement

दरअसल, शिवपाल यादव मंगलवार को मैनपुरी के करहल कस्बे के जनता राइस मिल के मालिक रामेश्वर दयाल के बेटे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इस दौरान मैनपुरी की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि नेताजी के रहते हम यहां से चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकते. हम चाहते हैं कि नेताजी स्वस्थ रहें और चुनाव लड़ें. उन्हें हमने पहले भी जिताया था और अब चुनाव लड़ेंगे तो इस बार भी जिताएंगे.

16 सितंबर को बैठक करेंगे

उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 के  चुनाव में हमारी पार्टी का संगठन तैयार है. हम चुनाव लड़ेंगे और सरकार में भी आएंगे. हमारी पार्टी का संगठन 75 जिलों में तैयार है. 16 सितंबर को हम बैठक करेंगे. वहीं गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी समय दूर है. जब 6 महीने रह जाएंगे, तभी गठबंधन किस पार्टी से करना है, तय किया जाएगा. 

Advertisement

सपा से बनाई दूरी

शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से तीन बार धोखा मिल चुका है. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि समाजवादी पार्टी के साथ अब नहीं जाना है. भाजपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब 6 महीने रह जाएंगे, तब तय होगा. उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में हमारी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह से लड़ेगी. 

Advertisement
Advertisement