समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राज्य के शहरी विकास मंत्री आजम खां के साथ अमेरिका में हुई बदसलूकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अमेरिका की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है.
उन्होंने इस बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र भी भेजा. ओबामा को लिखे पत्र में शिवपाल ने कहा कि बोस्टन हवाई अड्डे पर आजम के साथ हुई बदसलूकी ने अमेरिका के नस्लभेदी रवैये को जाहिर किया है. ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक मूल्यों के दृष्टिकोण से दुखद हैं.
उन्होंने अमेरिका से ऐसे प्रावधान लाने का आग्रह किया, जिससे किसी राजनीतिक व्यक्ति या जनसामान्य का अपमान केवल धर्म या गैर अमेरिकी देश का नागरिक होने के नाते न हो सके.