scorecardresearch
 

Road accident: घने कोहरे में SHO की गाड़ी दूसरी कार से टकराई, हादसे में एक की मौत, 7 घायल

गाजीपुर के जंगीपुर के शेखपुर गांव के पास घने कोहरे की वजह से हादसा हो गया. इसमें SHO की गाड़ी सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एसएचओ समेत 7 लोग घायल हैं.

Advertisement
X
हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए
हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे थे SHO देवेंद्र सिंह
  • हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए
  • गाजीपुर के जंगीपुर के शेखपुर गांव के पास हुआ हादसा

गाजीपुर के जंगीपुर थाना इलाके के शेखपुर फोर लेन हाईवे पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. हादसे में SHO की गाड़ी की सामने से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों में थानाध्यक्ष महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाध्यक्ष (SHO) देवेन्द्र सिंह भी शामिल हैं. 5 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर प्रजापति ने पेट्रोल लेने के लिए गाड़ी साइड की. तभी दूसरी सामने से आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ब्रेजा कार में सवार मुबारक अली, मिंटू सिंह तथा महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह घायल हो गए. वहीं अर्टिगा में सवार सरिता, सुशीला, निशा, नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं. 

हादसे में घायल इलाज कराते हुए

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान अर्टिगा में सवार श्याम सुंदर प्रजापति की मौत हो गई. वहीं SHO देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर वाराणसी के चौबेपुर आए हुए थे, छुट्टी खत्म होने के बाद वह गाज़ीपुर हाईवे से महाराजगंज ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान रॉन्ग साइड से कार अचानक सामने आ गई. घना कोहरा था. इस वजह से हादसा हो गया. 

Advertisement
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

गाड़ी में सवार थी परिवार की महिलाएं

हादसे में मृत श्याम सुंदर के रिश्तेदार राजन प्रजापति ने बताया कि श्याम सुंदर मध्य प्रदेश से अपने गांव आए हुए थे. किसी काम से जंगीपुर से आ रहे थे. उनके साथ परिवार की महिलाएं भी थीं. तभी सामने से आ रही गाड़ी से उनकी कार की टक्कर हो गई, जिसमें श्याम सुंदर की मौत हो गई, जबकि महिलाएं घायल हो गई.

 

Advertisement
Advertisement