लगता है खजाने का ख्वाब बाबा शोभन सरकार की नींद गायब कर चुका है. डौंडियाखेड़ा में हजार टन सोना होने का दावा करने वाले शोभन सरकार ने अब फतेहपुर के आदमपुर गांव में 2500 टन सोना होने की बात की है. उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सर्वे करने की अनुमति मांगी है.
गौरतलब है कि बीते दिनों शोभन सरकार ने उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में राजा रामबक्श के किले के नीचे खजाना होने का दावा किया था. जिसके बाद सरकार और एएसआई ने खजाने के लिए खुदाई भी की थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया. शोभन अब खुद खजाना खोजना चाहते हैं और इसके लिए हाई कोर्ट की शरण में हैं.
हाईकोर्ट में शोभन सरकार के शिष्य ओमबाबा के मार्फत दाखिल की गई याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति वीके शुक्ल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई की. पीठ ने मामला दूसरी बेंच के समक्ष नामित करने के लिए रिलीज कर दिया है.
अपने खर्च पर सर्वे कराना चाहते हैं शोभन
शोभन सरकार का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को पत्र लिखकर खुदाई के लिए सर्वे की इजाजत मांगी है, लेकिन कोई भी उनके पत्र का जवाब नहीं दे रहा है. वह अपने खर्च पर सर्वे कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कानपुर की आईएसएम कंपनी को 78 हजार 652 रुपये जमा भी कर दिए हैं. कंपनी की टीम सर्वे के लिए आ रही है. इसके अलावा 84,400 हजार रुपये ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी दिया गया है. इसी तरह तीन लाख 35 हजार 80 रुपये उन्होंने आईआईटी कानपुर को दिया है जो सर्वे के कार्य में मदद करेगी. शोभन सरकार सुरक्षा आदि पर होने वाले खर्च भी वहन करने के लिए तैयार हैं.