scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: सेल्फी लेने के दौरान चली गोली, युवक की मौके पर मौत

युवक ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रहता था. इस घटना के दौरान युवक के साथ उसका एक दोस्त भी मौके पर मौजूद था. दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
सेल्फी लेते वक्त युवक की मौत
सेल्फी लेते वक्त युवक की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेल्फी लेने के दौरान चली गोली
  • गोली लगने से युवक की मौत
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स कनपटी पर पिस्टल लगाकर सेल्फी ले रहा था. हालांकि इसी दौरान शख्स के साथ एक बड़ा हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक शख्स सेल्फी ले रहा था. इस दौरान उसके हाथ में पिस्टल थी और कनपटी पर पिस्टल को लगाकर शख्स सेल्फी ले रहा था. हालांकि इसी दौरान पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली कनपटी को पार कर गई. जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रहता था. इस घटना के दौरान युवक के साथ उसका एक दोस्त भी मौके पर मौजूद था. दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस स्टेशन आकर दी जानकारी

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 7 नवंबर को करीब 5 बजे नकुल शर्मा नाम के शख्स ने बिसरख पुलिस स्टेशन में आकर बताया कि वो अपने दोस्त 22 साल के सौरभ मावी के साथ दोपहर 3 बजे अपनी ब्रेजा गाड़ी से अपनी दुकान जेपी स्वीट्स से निकला था. नकुल के मुताबिक, दोनों ग्रेटर नोएडा अपने दोस्त सचिन से मिलने जा रहे थे.

देखें: आजतक LIVE TV

नकुल के मुताबिक, रास्ते मे सौरभ पिस्टल निकाल कर सेल्फी लेने लगा. जैसे ही गाड़ी बिसरख इलाके के गोल चक्कर पर पहुंची अचानक गोली चल गई और सौरभ घायल हो गया. नुकुल तुरंत सौरभ को इलाज के लिए शारदा अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि नकुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ब्रेजा गाड़ी, जिसमें वारदात हुई उसकी फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है. साथ ही जिस पिस्टल से गोली चली उसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement