scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: 'ये तब हो रहा जब केंद्र में मोदी की सरकार...', बोले साक्षी महाराज

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर कटाक्ष किए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से सख्त सजा की मांग की है. सांसद ने कहा कि ये घटनाएं तब हो रही हैं जब केंद्र में मोदी की सरकार है. हत्यारों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि फिर कोई ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत भी न जुटा सके.

Advertisement
X
BJP सांसद साक्षी महाराज (बाएं) और मृतका श्रद्धा (दाएं)
BJP सांसद साक्षी महाराज (बाएं) और मृतका श्रद्धा (दाएं)

श्रद्धा वॉल्कर और निधि गुप्ता हत्याकांड को लेकर उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सांसद ने कहा कि ये घटनाएं तब हो रही हैं जब केंद्र में मोदी की सरकार है. लोगों में सरकार का भय होना चाहिए. मुझे लगता है कि हत्यारों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि फिर कोई ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत भी न जुटा सके.

Advertisement

सैकड़ों देश समर्थन में खड़े हो जाते

BJP सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए, अगर किसी अन्य धर्म की महिला के साथ ऐसा हुआ होता तो दुनिया के सैकड़ों देश उसके समर्थन में खड़े हो जाते.

घटना के बाद सबको सांप सूंघ गया

साक्षी महाराज ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सबको सांप सूंघ गया है. तथाकथित सेक्युलरिस्ट राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और केजरीवाल इस मामले में मौन हैं.

ये न सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है

बीजेपी सांसद ने कहा, ''मैं हिंदू बेटियों से ये कहना चाहता हूं कि वो ये न सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है, वो कभी आफताब नहीं हो सकता है. जो अपने मां-बाप के नहीं हुए वो हमारे नहीं हो सकते. इसलिए बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है.''  

Advertisement

कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया

साक्षी महाराज ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमले किए. कहा कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया है. ये लोग फूट डालो और राजनीति करो वाले लोग हैं. इनको देश से कोई लेना-देना नहीं है. पीएम मोदी के भय के कारण राहुल गांधी आज देश जोड़ने की बात कर रहे हैं. वह पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें.

 

Advertisement
Advertisement