scorecardresearch
 

श्रावस्ती में दीवार गिरी, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के दौरान कच्ची दीवाल गिरने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि छह से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. वहां ये बच्चे प्रसाद लेने के लिए जुटे थे, तभी कच्ची दीवार गिर गई और बच्चे इसकी चपेट में आ गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के दौरान कच्ची दीवाल गिरने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि छह से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. वहां ये बच्चे प्रसाद लेने के लिए जुटे थे, तभी कच्ची दीवार गिर गई और बच्चे इसकी चपेट में आ गए.

दीवार के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इन बच्चों को गंभीर हालत में बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना श्रीवास्ती के गिलौला थाना के पुरखीपुर डिहवा गांव की है.

बताया जा रहा है कि अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया था, जिसके समापन पर प्रसाद वितरण किया जा रहा था. इसको लेकर काफी संख्या में बच्चे वहां पर मौजूद थे. जब प्रसाद बांटा जा रहा था, तभी वहां की एक दीवार गिर गई. यह दीवार काफी पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल मामले की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Advertisement