scorecardresearch
 

राम मंदिर के लिए बंगाल केरल ने खोली थैली, तमिलनाडु में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही स्थिति!

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता चंपत राय के मुताबिक डेढ़ महीने तक चले इस अभियान में पश्चिम बंगाल और केरल से तो अनुमान से बहुत ज्यादा धन और कार्यकर्ताओं को सहयोग भी मिला.

Advertisement
X
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय. (फाइल फोटो)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी
  • 'तमिलनाडु में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही स्थिति'
  • विदेशों में बसे श्रद्धालुओं से धीरज धरने की अपील

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास को देश भर में अनुमान से भी हजार करोड़ रुपये ज्यादा सहयोग निधि प्राप्त हुई. अब तक कुल ढाई हजार करोड़ रुपये की समर्पण निधि प्राप्त हुई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता चंपत राय के मुताबिक डेढ़ महीना तक चले इस अभियान में पश्चिम बंगाल और केरल से तो अनुमान से बहुत ज्यादा धन और कार्यकर्ताओं को सहयोग भी मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि निधि संग्रह के लिए तमिलनाडु से अनुमान और उम्मीद से थोड़ी कम धनराशि प्राप्त हुई. इसके अलावा यहां निधि संग्रह में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. कार्यकर्ताओं को काफी परेशान किया गया. उन्होंने बताया कि राजस्थान से सबसे ज्यादा सहयोग राशि मिली है. तमिलनाडु से 85 करोड़, केरल से 13 करोड़, अरुणाचल से साढ़े चार करोड़ और मणिपुर से दो करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

चंपत राय ने बताया कि कुल पौने दो लाख टोलियों में नौ लाख कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने चार लाख गांवों में संपर्क के अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त की है. कुल कितने परिवारों तक कार्यकर्ताओं ने दस्तक दी उनके आंकड़े ब्यौरे का इंतजार है. 38125 कार्यकर्ताओं ने न्यास के बैंक खातों में समर्पण राशि जमा की. राय के मुताबिक देश भर में एक साथ चले इस अभियान की सुचारुता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 49 नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं.

Advertisement

इस अभियान को सरल, सहज और सुगम बनाए रखने के लिए हैदराबाद की कम्पनी धनुष इन्फोटेक ने जो मोबाइल ऐप बनाया था उससे भी काफी मदद मिली. दिल्ली स्थित न्यास मुख्यालय में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अगुआई में 23 सुयोग्य कार्यकर्ताओं ने खातों के तकनीकी पहलुओं को मेंटेन किया.

चंपत राय ने श्रीराम मंदिर पुनर्निर्माण के लिए सहयोग समर्पण निधि अर्पित करने को आतुर विदेशों में बसे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो थोड़ा और धीरज धरें. विदेशों से धन प्राप्त करने के लिए न्यास को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. फिर दुनिया भर से लोग इस कार्य में अपना योगदान कर सकते हैं. चंपत राय के मुताबिक पूरा मार्च तो भूमि की खुदाई का मलबा हटा कर मुख्य मंदिर के नींव की खुदाई, और पत्थरों की सेटिंग में लग जाएगा. अप्रैल में नींव की भराई का काम शुरू होगा. 

 

Advertisement
Advertisement