नोएडा पुलिस पॉश सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी की खोज में जुटी हुई है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही उसकी गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है.
श्रीकांत त्यागी आखिर कहां गायब हो गया. जानकारों ने बताया कि शुरुआती जांच शुरू होते ही पुलिस के कई साथियों की मदद से वह अंडर ग्राउंड हो गया था. श्रीकांत के रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह भारतीय जनता पार्टी की कई बड़े लीडर के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं. जिस वक्त को अपने गांव भंगेल में रहता था, घर के बाहर बाकायदा पुलिस की बेरिकेडिंग होती थी. पुलिस पिकेट लगाए जाते थे. बूम बैरियर लगाए जाते थे और उसके घर के अंदर जाने के लिए बाकायदा मेटल डिटेक्टर लगाया गया था.
गली में प्रवेश करने के लिए पहले तलाशी देनी होती थी उसके बाद घर के अंदर प्रवेश मिलता था. इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी के घर पर स्निफर डॉग भी लगाए गए थे. इसके साथ ही 4 एस्कॉर्ट करने वाली जीप लगाई गयी थी, जब वह घर से निकलता था तो उसके पीछे चलती थी. नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट की दो गाड़ियां फिलहाल बरामद की हैं बाकी दो जीप की तलाश की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी श्रीकांत की सुरक्षा में लगाए गए थे. इसके अलावा एक दर्जन बाउन्सर भी उसके साथ चलते थे.
पार्टी ने झाड़ लिया पल्ला
श्रीकांत ने 3 साल पहले अपना गांव भंगेल छोड़ दिया था और सेक्टर 94 में रहने लगा था. जानकार और पड़ोसी बताते हैं कि उसके घर में तमाम बड़े अफसरों का आना-जाना करता था. कई VVIP गाड़ियां घर के बाहर खड़ी रहती थी. आसपास रहने वाले लोग उसे भारतीय जनता पार्टी का नेता समझते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसका पार्टी का नेता होने से पल्ला झाड़ लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा एक निवासी महिला के साथ गाली-गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें आरोपी महिला को धक्का देता भी नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर दावा किया गया था आरोपी खुद को सत्ताधारी पार्टी का नेता बताकर अक्सर सोसायटी वालों पर रौब झाड़ता था और इसका फायदा उठाकर उसने सोसायटी में अवैध अतिक्रमण किया हुआ था.