नोएडा के 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को जेल भेजे जाने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. त्यागी समाज के लोग अब आरोपी के परिवार के पक्ष में एकजुट होकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इस कड़ी में रविवार 21 अगस्त को नोएडा में त्यागी समाज के लोगों की एक बड़ी पंचायत होने जा रही है. जिसमें पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों के लोगों के शामिल होने की सूचना है. इसमें पंचायत में बागपत के निवासी भी शामिल होने की तैयारी कर चुके हैं.
बता दें कि त्यागी समाज के लोगों का आरोप है की श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. रविवार को नोएडा में त्यागी समाज के लोग अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे. जिसके लिए एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. दावा किया जा रहा है कि 21 तारीख को नोएडा में होने वाली पंचायत के लिए 3000 लोग बागपत से रवाना होंगे. बागपत में त्यागी समाज के पदाधिकारियों ने नोएडा पहुंचने की पूरी तैयारियां कर ली है.
बागपत पुलिस ने कही ये बात
वहीं बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हमें नोएडा जाने वाले लोगों को रोकने की कोई भी परमिशन नहीं मिली है और ना ही बागपत में कोई पंचायत हो रही है. पंचायत 21 तारीख को नोएडा में होगी. इसलिए फिलहाल बागपत में किसी भी तरह की पंचायत की जानकारी नहीं है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया.