जेल में बंद श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने वीडियो जारी किया है. अनु त्यागी ने कहा है कि पिछले डेढ़ महीने से मुझे, मेरे पति और मेरे परिवार को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा नहीं चाहते कि मेरे पति जेल से बाहर निकलें. हमें महेश शर्मा से खतरा है. देखें Video:-
वीडियो में अनु त्यागी कहती नजर आ रही हैं, ''सांसद महेश शर्मा चाहते हैं कि हमारे समाज में विभाजन हो जाए, लेकिन मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि विनय त्यागी से हमें कोई खतरा नहीं है. मेरे पति और विनय त्यागी के बीच अगर कोई विवाद है तो इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. यदि ऐसा कोई विवाद है मेरे पति ( श्रीकांत त्यागी ) जेल से वापस आकर विनय त्यागी से मिलेंगे और इस विवाद को खत्म किया जाएगा.''
अनु त्यागी ने यह भी कहा, पिछले डेढ़ महीने से मुझे, मेरे पति और मेरे परिवार को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा नहीं चाहते कि मेरे पति जेल से बाहर निकलें. हमें महेश शर्मा से खतरा है.
पहले बताया था विनय त्यागी से खतरा
पहले अनु त्यागी ने जले में अपने पति श्रीकांत त्यागी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विनय त्यागी और उसके शूटरों से जान का खतरा बताया था. उन्होंने जिला न्यायालय में याचिका देकर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर वज्र वाहन में 21 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में पेशी पर लाने की याचिका की थी. इस पर कोर्ट ने जेल मैनुअल के हिसाब से सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था.
क्या है पूरा मामला
श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. कई दिनों की मशक्कत के बाद उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया था.
पिछले दिनों ही गालीबाज श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हो गई थी. गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सुनवाई के दौरान पुलिस ने केस डायरी पेश की थी. इसमें त्यागी के खिलाफ 9 मुकदमों का भी जिक्र किया था. श्रीकांत त्यागी अभी जेल में ही बंद है.