उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान सभा में सांप घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसे देख एक युवक ने हिम्मत दिखाई और डंडे से सांप को सभा के बाहर किया. इस मामला का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के समोगरा गांव में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उसी समय अचानक मंच के सामने बैठे लोगों के बीच अचानक एक सांप घुस आया और इधर उधर भागने लगा. सांप को देखते ही लोग कुर्सियों को छोड़कर भागने लगे.
यहां देखें वीडियो
सभा में भागा सांप तो लोगों के बीच मच गई अफरा-तफरी
इस दौरान सांप भी अफरा-तफरी के बीच इधर उधर भागने लगा. भरी सभा में भागते सांप को देख लोगों के होश उड़ गए. कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. उधर मंच से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनसभा को संबोधित करते रहे.
उन्होंने इस दौरान मंच से लोगों से कहा कि सांप को मारना नहीं है, उसे भगा दो. हालांकि इसी बीच एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए एक डंडे के सहारे सांप को उठाकर सभा परिसर से बाहर कर दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
रिपोर्टः अनिल तिवारी