यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘गूंगा मार्च’ निकाला गया. इस मार्च में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. मार्च में शामिल सभी लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी.
गूंगा मार्च में शामिल महिलाओं का कहना था कि महंगाई बढ़ती जा रही है, ना केंद्र सरकार उनकी सुन रही है और ना ही प्रदेश सरकार. जब सरकार सुन ही नहीं रही है तो इससे अच्छा है कि हम सब लोग मौन हो जाए. सरकार की जनता को लेकर उदासीनता पर विरोध जताने के लिए गूंगा मार्च निकाला जा रहा है.
मार्च में शामिल बच्चों का कहना था कि महंगाई बढ़ने की वजह से उनकी पढ़ाई पर भी बन आई है. किताबें खरीदना मुश्किल हो गया है. गूंगा मार्च का आयोजन ‘सत्य बहुमत पार्टी’ ने किया. इस पार्टी की प्रदेश महासचिव रेखा पटेल ने कहा कि बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्हें पढ़ाना भी मुश्किल हो रहा है. बच्चों के स्कूल की किताबों में जमकर कमीशनखोरी हो रही है.
जनता विरोध के अलग-अलग तरीके अपनाती है लेकिन सरकार अगर सुनवाई न करे तो मुंह पर काली पट्टी बांधकर सड़कों पर गूंगा मार्च निकलना विरोध का एक नया तरीका है. अब उम्मीद की जा सकती है कि सरकार भी इव लोगों की सुनेगी ताकी इन्हें रोजमर्रा समस्याओं से निजात मिल सके.