scorecardresearch
 

UP: मन्नत पूरी होने पर रांची के भक्त ने विंध्यवासिनी मंदिर में लगवाया 101 KG का चांदी का दरवाजा

विंध्याचल में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर में एक भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर 101 किलो चांदी से बना दरवाजा दान किया. इस दरवाजे की कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement
X
रांची के भक्त ने विंध्यवासिनी मंदिर पर लगवाया 101 किलो का चांदी का दरवाजा (फोटो-आजतक)
रांची के भक्त ने विंध्यवासिनी मंदिर पर लगवाया 101 किलो का चांदी का दरवाजा (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भक्त ने 101 किलो का चांदी का दरवाजा दान किया
  • दरवाजे की कीमत 80 लाख रुपये आंकी जा रही है
  • दरवाजा सवा पांच फीट लंबा व दो फीट चौड़ा है

मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर में एक भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर 101 किलो चांदी से बना दरवाजा चढ़ाया. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश द्वार पर इस चांदी के दरवाजे को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया. इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है.  

Advertisement

यह दरवाजा सवा पांच फीट लंबा और दो फीट चौड़ा है. इसे राजस्थान से बनवाया गया है. चांदी के दरवाजे को लगाने के लिए राजस्थान के झुंझुनू जिले से पांच कारीगर भी लाए गए थे. मंदिर में जहां चांदी का दरवाजा लगाया गया, वहां पहले पीतल का गेट लगा था.

चांदी का दरवाजा दान करने वाले भक्त रांची के रहने वाले हैं. इस मौके पर माता विंध्यवासिनी के दरबार में विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया. भक्त संजय चौधरी ने बताया कि वह करीब 25 सालों से रांची से विंध्याचल आ रहे हैं. संजय दोनों नवरात्रि में सपरिवार माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं.

नवरात्रि के दौरान ही उन्होंने मन में संकल्प लिया कि एक दिन माता के गर्भ गृह में चांदी का दरवाजा लगवाएंगे. संजय ने कहा कि मां के आशीर्वाद से चांदी का द्वार लगवाने का संकल्प पूरा हुआ. 

Advertisement

बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में बिहार के एक मंत्री ने मां विध्यवासिनी को एक किलो के सोने का मुकुट और चरण दान किया था. इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई थी. विध्यवासिनी दरबार लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां आम दिनों में भी हजारों की संख्या में दर्शन-पूजन के लिए भक्त पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं.

Advertisement
Advertisement