उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. जब आसमान से चांदी की बरसात होने की अफवाह सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि जब लोग जमा हुए तो सच में सड़क पर चांदी बिखरा हुआ था.
तीन घंटे तक बाधित रहा राजमार्ग
ये वाकया लखनऊ से नेपाल सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर बहराइच में सामने आया. लोग जुटे तो करीब 200 मीटर की दूरी तक बहुमूल्य जेवरात और मोतियां बिखरी पड़ी थी. जिसने भी देखा लूटने में जुट गया. एनएच-28 पर यातायात करीब 3 घंटे तक बाधित रही.
पुलिस ने राजमार्ग से भीड़ हटाई
ये मामला है बहराइच के रामगांव थाना इलाके के नानपारा-बहराइच मार्ग की. पुलिस ने पहुंचकर राजमार्ग से भीड़ हटाई. जांच में पता चला कि आभूषण बनाने के लिए चांदी बाइक पर ले जाई जा रही थी. लेकिन कहीं रास्ते में झटका लगने से बोरी खुल गई और चांदी सड़क पर बिखरता चला गया.
गांववालों से हुई बरामदगी
अनुमान के अनुसार करीब 20 किलो चांदी रोड पर बिखरा था जिसमें से अधिकांश गांव वाले अपने साथ ले गए. पुलिस ने इस मामले में कोई केस तो दर्ज नहीं किया है लेकिन कई गांव वालों के पास से चांदी बरामद की गई है.