scorecardresearch
 

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने रविवार को लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर से लेकर डालीगंज बाजार तक लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश जन जन तक पहुंचाया.

Advertisement
X
मालिनी अवस्थी (फाइल फोटो)
मालिनी अवस्थी (फाइल फोटो)

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने रविवार को लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर से लेकर डालीगंज बाजार तक लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश जन जन तक पहुंचाया.

Advertisement

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मालिनी ने सुबह 11 बजे मनकामेश्वर मंदिर से सड़क पर झाड़ू लगाने का कार्य शुरू किया जो आगे बरौलियां मलिन बस्ती, जोशी टोला, अंबेडकरनगर मलिन बस्ती, सुभाष पार्क, गोकरननाथ मिश्रा पार्क होते हुए डालीगंज बाजार में पुलिस थाने तक चला.

मालिनी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘लोक कलाकारों द्वारा स्वच्छता कार्य में भागीदारी की वजह आम जनता में स्वच्छता कार्य के महत्वपूर्ण संदेश को लोगों के दिलों में उतारना है. आम लोग लोक कलाकारों की बातों को बड़े सम्मान से दिली तौर पर अपनाते हैं. हम लोग जो बात अपनी लोक गायिकी के माध्यम से लोगों के मन में उतार देते हैं, उसे अन्य लोग बड़ी कठिनाई से भी नहीं कर पाते हैं.’

इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई से जुड़े लोकगीत ‘छेड़ो छेड़ो रे तराना सफाई का रे भैया, अपना देश के निखारो रे संवारो से भैया’ और ‘गलिन गलिन में मैं बुहार आई रे, मैं तो अवध नगरिया संवार आई रे’ भी सुनाए. मालिनी के साथ लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement