यूपी पुलिस ने अजय देवगण की फिल्म 'सिंघम' से भले ही और कुछ नहीं सीखा, लेकिन इस फिल्म के बाद पुलिसवालों की वर्दी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. फिल्मी पहनावे से प्रेरित होकर पुलिसर्मी लो वेस्ट पैंट और ट्राउजर पहनने लगे, वहीं अब इस बाबत रोक लगा दी गई है.
पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर अब नाभि के नीचे बांधी जाने वाली पैंट पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी ने हाल ही पुलिसकर्मियों की वर्दी के विनियमन को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसकी सिफारिश पर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा ‘लो वेस्ट’ यानी नाभि के काफी नीचे बांधी जाने वाली पैंट या ट्राउजर पहने जाने पर रोक लगा दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं. गणेश ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी के सिलसिले में भी नियम बनाए गए हैं. आमतौर पर देखा जाता था कि महिला पुलिसकर्मी खाकी सलवार कमीज या साड़ी पहनती थी, जो नियमों के विरुद्ध था. इस पर रोक लगा दी गई है. अब महिला पुलिसकर्मी गर्मियों में टेरीकॉट की शर्ट और ट्राउजर, जबकि सर्दियों में अंगोला शर्ट और पैंट ही पहन सकेंगी. इसके अलावा वे ट्यूनिक और पैंट भी पहन सकेंगी.
-इनपुट भाषा से