उत्तर प्रदेश के शामली में हिंसक प्रदर्शन के बाद रविवार को हालात काबू में हैं. जिले में सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किए गए हैं. दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के पड़ोसी जिले शामली में तबलिगी जमात समुदाय के लोगों के प्रदर्शन के बाद से तनाव है.
शनिवार को समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस थाने का घेराव किया, उसपर पथराव किया और कुछ गाड़ियों को आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक विजय भूषण ने बताया कि भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
घटना में 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, पूर्व नगर पंचायत प्रमुख सेत 1000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को बागपत के सूजरा गांव के पास समुदाय के पांच लोगों के साथ तथाकथित तौर पर मारपीट की गई थी. इन लोगों ने बाद में कांधला पहुचंकर जब स्थानीय लोगों को सूचना दी थी तो काफी देर तक हंगामा हुआ.