केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के तहत उत्तरप्रदेश में मात्र छह करोड़ लोगों के ही आधार कार्ड बन पाए हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण ने उत्तरप्रदेश की कुल 19.98 करोड़ आबादी (2011 जनगणना के अनुसार) में से अब तक छह करोड़ आधार कार्ड जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश समेत चार अन्य राज्यों में यूआईडीएआई ने इसी साल आधार पंजीकरण शुरू किया था. वर्तमान समय में राज्य के 71 जिलों में बनाए गए 5,781 पंजीकरण स्टेशनों के जरिए 2.5 लाख निवासियों का हर रोज पंजीकरण किया जा रहा है.
राज्य रजिस्ट्रार की पंजीकरण एजेंसियों के इस अभियान से जुड़ने से पंजीकरण में तेजी आएगी. यूआईडीएआई अभी तक 70.7 करोड़ आधार नंबर जारी कर चुका है. आंध्र प्रदेश, केरल, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत नौ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 90 फीसदी लोगों को आधार कार्ड जारी किया जा चुका है. इसके अलावा सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 70 से 90 फीसदी लोगों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं.