पुलिस की हैवानियत और दरिंदगी के कई किस्से सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कैदी पुलिसवालों ने इस कदर पिटाई की कि उसने मौत को गले लगाने में ही अपनी भलाई समझी. पुलिस कस्टडी में खुदकुशी के इस मामले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
लखनऊ के हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत वीरेंद्र मिश्रा (28) को पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों का रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. वीरेंद्र के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया था.
हवालात में बंद करके पुलिसवालों ने कथित तौर पर आरोपी वीरेंद्र की इतनी पिटाई की कि उसने कंबल को फाड़कर रस्सी बनाई और फिर खिड़की पर लटककर खुदकुशी कर ली. वीरेंद्र के परिजन जब मीडिया के साथ हवालात पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया.
एसएसपी जे रवींद्र गौड़ ने इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. थानाध्यक्ष जावेद खान, सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबलों को इस मामले में सस्पेंड किया गया. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और जो भी मामले का दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.