कानपुर में 19 अक्टूबर को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में भारी भीड़ जुटाकर बीजेपी ने कांग्रेस के सामने राहुल गांधी की रैलियों में भीड़ जुटाने की चुनौती पेश कर दी है. 9 अक्टूबर को अलीगढ़ और रामपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों में भीड़ न आने से हुई किरकिरी के बाद पार्टी ने तुरंत 22 अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैलियों को स्थगित कर दिया था. इसके पीछे पार्टी का तर्क रैली वाले दिन पड़ने वाले करवाचौथ के त्योहार के कारण कार्यकर्ताओं का व्यस्त होना था.
मोदी की कानपुर में रैली के बाद बीजेपी के पक्ष में बने माहौल में पिछड़ती दिख रही कांग्रेस ने नए सिरे से राहुल गांधी की रैलियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. अब 30 अक्टूबर को बुंदेलखंड में हमीरपुर के राठ और पूर्वांचल में देवरिया के सलेमपुर इलाके में राहुल गांधी की जनसभाएं कराने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चिंता यह है कि किसी भी तरह राहुल गांधी की रैलियों की तुलना नरेंद्र मोदी की रैलियों से न हो. पार्टी की रणनीति अब मोदी की रैलियों को किसी तरह का महत्व न देने की है. कोशिश यह संदेश देने की हो रही है कि राहुल गांधी यूपी के लिए नए नहीं हैं. वह यहां लंबे समय से सांसद हैं और पहले भी कामयाब रैलियां कर चुके हैं.
यूपी कांग्रेस के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी के नेताओं को समझा दिया है कि राहुल गांधी की रैलियों से पहले होने वाले प्रचार में लोगों के बीच यह बात अच्छी तरह से रखी जाए कि ये रैलियां चुनावी नहीं हैं. इन्हें खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण कानून लाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
उधर, दूसरी ओर कानपुर रैली से उत्साहित बीजेपी ने अब 25 अक्टूबर को झांसी में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली रैली के जरिए बीजेपी बुंदेलखंड में अपना जनाधार बढ़ाने का काम करेगी. बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास एक भी नहीं है. संतोष की बात यह है कि 19 विधानसभा सीटों में से तीन चरखारी, हमीरपुर और झांसी पर बीजेपी का कब्जा है. पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड में अपने सुनहरे अतीत को दोहराना चाहती है जब पार्टी के पास चार लोकसभा सीटों में से तीन पर कब्जा था.
रैली में मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा कल्याण सिंह और उमा भारती मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने बुंदेलखंड के सातों जिलों के बूथ और ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है.