यूपी के अलग-अलग इलाकों में प्रभाव रखने वाली छोटी राजनीतिक पार्टियों ने आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. सात छोटे दलों के मोर्चे एकता मंच के संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली के सीएम और आप के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि वे उनकी लड़ाई में उनके साथ्ा आना चाहते हैं.
पत्र में राजभर ने हवाला दिया है कि यूपी के चुनावी संघर्ष में अगर आप और एकता मंच साथ आ जाएं तो यूपी में बड़ी राजनीतिक पार्टियों को धूल चटाई जा सकती है. राजभर कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस-सपा-बीएसपी जैसी पार्टियों के खिलाफ संघर्ष में सहयोग की अपील की थी, जिसके बाद मैंन उन्हें यह पत्र भेजा था. लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. एकता मंच ने पिछले विधानसभा चुनाव में 91 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. दो सीटों पर प्रत्याशी जीते जबकि 32 सीटों पर 25,000 से 49,000 तक वोट मिले. फरवरी 2013 में भाटपार रानी में हुए विधानसभा उपचुनाव में एकता मंच के उम्मीदवार को बीजेपी और बीएसपी से भी ज्यादा वोट मिले थे.
विधानसभा चुनाव के समय एकता मंच में दो पार्टियां भारतीय समाज पार्टी और कौमी एकता दल थीं, लेकिन अब परिवर्तन दल, महान दल, जनवादी पार्टी, फूलन सेना और सर्वजन विकास पार्टी जुड़ गए हैं.