केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस तथा उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ लोग उनके अमेठी दौरे से विचलित होकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं लेकिन वह हमेशा अमेठी की आवाज उठाएंगी और अगर राहुल और उनकी पार्टी में दम है तो उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाकर दिखाएं.
Agar Cong aur R Gandhi mein dum hai to mujhe salaakhon ke peechhe bhejein,wahan se bhi mai Amethi ke liye awaaz uthati rahungi: Smriti Irani
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
कानूनी कार्रवाई की मिली धमकी
स्मृति ने अमेठी के गुंगवाज गांव स्थित शिवदुलारी महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहा, ‘कुछ लोग हमारे अमेठी दौरे से विचलित हो जाते हैं. कल शाम को हमारे दिल्ली स्थित आवास पर एक वकील साहब आये थे.
उस समय मैं एक बैठक में व्यस्त थी . वह एक नोटिस दे गए हैं कि अगर आप अमेठी जाकर राहुल गांधी या नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी करेंगी तो मैं आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करूंगा.’
If Ive been given a notice bcoz I've raised voice of ppl of Amethi,I'm ready to accept 100 such notices: Smriti Irani pic.twitter.com/TNz6MHlgG1
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने कहा, ‘अगर कांग्रेस या राहुल गांधी ने इस देश की नारी को अबला समझ रखा हो, तो भूल जाएं. मैं इससे डरने वाली नहीं हूं. अब अमेठी में दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
Mai abhinandan karti hun Cong ka ki aapne mujhe notice bheja,ab Amethi mein doodh ka doodh aur paani paani ka hoga: Smriti Irani
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
मैं अमेठी की आवाज को उठाऊंगी. अगर राहुल और कांग्रेस में दम है तो मुझे सलाखों के पीछे भेजवाकर दिखाएं .’ नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में गरीब से गरीब परिवार हैं, उनके स्वास्थ्य के विषय में चिंतन तो होता है लेकिन समाधान नहीं होता. ‘अमेठी से जो मैंने रिश्ता बनाया है, उसे मैं हमेशा निभाती रहूंगी.’ कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी के विरोध वाले नारे लिखे बैनर भी लगाये गये थे, जिन्हें कुछ देर के बाद हटा लिया गया.
इनपुट: भाषा