scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने राहुल को ललकारा- हिम्मत है तो जेल में डाल दें

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस तथा उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ लोग उनके अमेठी दौरे से विचलित होकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं लेकिन वह हमेशा अमेठी की आवाज उठाएंगी और अगर राहुल और उनकी पार्टी में दम है तो उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाकर दिखाएं.

Advertisement
X

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस तथा उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ लोग उनके अमेठी दौरे से विचलित होकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं लेकिन वह हमेशा अमेठी की आवाज उठाएंगी और अगर राहुल और उनकी पार्टी में दम है तो उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाकर दिखाएं.

Advertisement

 



कानूनी कार्रवाई की मिली धमकी
स्मृति ने अमेठी के गुंगवाज गांव स्थित शिवदुलारी महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहा, ‘कुछ लोग हमारे अमेठी दौरे से विचलित हो जाते हैं. कल शाम को हमारे दिल्ली स्थित आवास पर एक वकील साहब आये थे.

उस समय मैं एक बैठक में व्यस्त थी . वह एक नोटिस दे गए हैं कि अगर आप अमेठी जाकर राहुल गांधी या नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी करेंगी तो मैं आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करूंगा.’

 



पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने कहा, ‘अगर कांग्रेस या राहुल गांधी ने इस देश की नारी को अबला समझ रखा हो, तो भूल जाएं. मैं इससे डरने वाली नहीं हूं. अब अमेठी में दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

Advertisement

 



मैं अमेठी की आवाज को उठाऊंगी. अगर राहुल और कांग्रेस में दम है तो मुझे सलाखों के पीछे भेजवाकर दिखाएं .’ नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में गरीब से गरीब परिवार हैं, उनके स्वास्थ्य के विषय में चिंतन तो होता है लेकिन समाधान नहीं होता. ‘अमेठी से जो मैंने रिश्ता बनाया है, उसे मैं हमेशा निभाती रहूंगी.’ कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी के विरोध वाले नारे लिखे बैनर भी लगाये गये थे, जिन्हें कुछ देर के बाद हटा लिया गया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement