scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल पर बोला हमला, चुप्पी पर उठाए सवाल

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का रविवार को अमेठी दौरे का दूसरा दिन है. स्मृति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गृह क्षेत्र से ही उनपर हमला बोला.

Advertisement
X
अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी
अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी

Advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गृह क्षेत्र अमेठी से ही उनपर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल जिस तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, उससे साफ हो गया है कि वो किस तरह की राजनीति करते हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी की चुप्पी बता रही है कि वो किस तरह की राजनीति करते हैं. उन्होंने यहां के लोगों को अपना परिवार बताकर उन्हें धोखा दिया है.'

2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में स्मृति को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं. ' एएमयू और जामिया के अल्पसंख्याकों के स्टेटस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'केस न्यायाधीन हैं, इसलिए मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. लेकिन जब आप किसी यूनिवर्सिटी की स्थापना करते हैं तो ये संसद के एक्ट के तहत होती है. ये धर्मनिरपेक्ष होती है लेकिन साथ ही ये दलितों, एसटी और ओबीसी कोटे के बच्चों के हितों की भी रक्षा करती है.'

Advertisement

किसानों को वापस मिले जमीन
स्मृति ईरानी ने कहा कि किसानों से झूठ बोलकर ली गई जमीन या तो उन्हें वापस दी जाए या फिर उसपर वादे के मुताबिक काम हो. उन्होंने कहा, 'सम्राट साइल्स के लिए जमीन देने वाले किसान गुहार लगा रहे हैं कि ये जमीन यूपीएसआईडीसी ने ले ली है, इसलिए या तो इसे किसानों को वापस कर दिया जाए या फिर वादे के मुताबिक वहां फैक्ट्री बने.'

इससे पहले शनिवार को भी स्मृति ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विकास की दौड़ में अमेठी पिछड़ गया है और विकास कुछ ही लोगों तक सिमट कर रह गया है.

स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का आज आखिरी दिन है.

Advertisement
Advertisement