scorecardresearch
 

राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगी 2019 की लड़ाई: स्मृति ईरानी

अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement
X
अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Advertisement

अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि ईरानी कई योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान 'आज तक' ने केंद्रीय मंत्री से खास बातचीत की.

जो हारे हैं वही नजर आते हैं
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 में ही गांधी का गढ़ ध्वस्त हो गया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वो तीन साल पहले अमेठी आई थीं, जिसके लिए वे संगठन की आभारी हैं. स्मृति ने कहा, 'तब कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि इस बार नजर आ रही हैं, अगली बार नजर नहीं आएंगी, मगर जो जीत गए, वो नजर नहीं आते और जो हारे हैं वही नजर आते हैं.'

Advertisement

जनता को धन्यवाद देने का मौका है
स्मृति ने कहा कि पिछली सरकार की वजह से प्रदेश में जो चुनौतियां रही हैं, उनका समाधान किया जाएगा और केंद्र सरकार की योजनाएं अमेठी लाई जाएंगी. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अमेठी आती रहती हैं और जनता को धन्यवाद देने वापस आई हैं.

अमेठी में कई योजनाओं का उद्घाटन
कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमलावर रुख अपनाते हुए स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मात्र दिखावा किया. यही वजह है कि बीजेपी ने यहां पांच सीटों में से चार सीटों पर जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. अब केंद्र की कई योजनाओं को अमेठी लाया जा रहा है और कई योजनाओं का उद्घाटन शनिवार को किया है. राहुल जब अमेठी में नहीं हैं तो उनको कैसे पता चलेगा कि यहां पर क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है?

कांग्रेस के लिए आसान नहीं 2019 की लड़ाई
स्मृति ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कौन कहां से लड़ेगा यह पार्टी को तय करना है, लेकिन यहां कांग्रेस की तरफ से जो भी चुनाव लड़ेगा चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी उनके लिए इस बार लड़ाई आसान नहीं होगी. ईरानी ने कहा, 'मैं राहुल को क्या सलाह दूंगी वह बहुत बड़े परिवार के नामचीन बेटे हैं, जिन लोगों को रिश्ते की दुहाई दी, उन लोगों का साथ उन्होंने छोड़ा और यही वजह है कि जनता का आक्रोश नजर आया.

Advertisement
Advertisement