यूपी के बस्ती के हर्रैया के रहने वाले एक सपेरे के लिए ढाल बने रहने वाली एक नागिन उसके लिए काल बन गई. सपेरे रामचेत को उसके द्वारा पाली गई नागिन ने डस लिया. इससे उसकी घटनास्थल मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसका साथी हुक्कल भी सहमा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, सपेरे रामचेत ने अपनी रक्षा के लिए इस जहरीले नागिन को पाला था. वह उसकी अच्छे से देखभाल करता था. बुधवार को वह उसे दूध पिलाने गया तो नागिन ने उसे डंस लिया. इससे उसकी मौत हो गई. नागिन अभी तक तीन लोगों को डस चुकी है. वह इस समय रामचेत के साथी हक्कुल के पास है.
आखिर सपेरे ने क्यों पाली थी नागिन?
बात 2011 की है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के सैनिया गांव के रहने वाला रामचेत सांपों के हक की लड़ाई लड़ रहा था. उनको पालने के लिए गांव में कुछ जमीन की मांग प्रशासन से की थी. इसके लिए लेखपाल ने उससे रिश्वत मांगी.
इससे नाराज रामचेत और हुक्कल ने हर्रैया तहसील में तीन बोरा जहरीला सांप छोड़ दिया. पुलिस-प्रशासन उनके पीछे पड़ गया. इससे बचने के लिए वह हर वक्त अपने गले में सांप डालकर घुमता था. इससे पुलिस वापस चली जाती थी.