scorecardresearch
 

कोबरा ने महिला के हाथ पर डसा, 4 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बची जान

बिहार की रहने वाली 25 साल की महिला को कोबरा सांप ने डस लिया था. परिजनों ने उसके हाथ को कसकर कपड़े से बांधा और स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद पीजीआई लखनऊ लाया गया. यहां ना केवल डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई बल्कि सर्जरी करके महिला के हाथ को भी ठीक कर दिया.

Advertisement
X
कोबरा ने युवती के हाथ पर काटा (फोटो- आजतक)
कोबरा ने युवती के हाथ पर काटा (फोटो- आजतक)

बिहार की रहने वाली 25 साल की शादीशुदा महिला को कोबरा सांप ने बुरी तरह डस लिया. जब उसने आंख खोली तो देखा कि उसे इंडियन सपेक्टल कोबरा ने काटा है.महिला के परिजनों ने उसके हाथ को कस कर कपड़े से बांधा और स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ. इसके बाद महिला को बिहार से लखनऊ लाया गया. जहां पीजीआई में 4 घंटे चली सर्जरी के बाद महिला के हाथ को ठीक किया गया.   

Advertisement

एसजीपीजीआई अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न्स विभाग के एचओडी डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्षीय महिला बिहार के एक गांव में रहती है जो जंगलों से घिरा है. कोबरा महिला के घर में घुसा हुआ था. रात के समय जब वो जमीन पर सो रही थी घर के किसी कोने से कोबरा निकला और उसके हाथ में काट लिया. महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके हाथ से खून निकलने लगा. महिला उल्टियां करने लगी और फिर वो बेहोश हो गई. 

परिजन तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे Anti-Snake-Venom का डोज दिया गया और फिर कुछ दिन बाद उसकी तबीयत में कुछ सुधार आया. डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि कोबरा के काटने से हाथ की हथेलियों के ऊपरी हिस्सों में घाव बन गया था और वह घाव धीरे-धीरे गहराता चला गया. इंफेक्शन इतना बढ़ गया था कि महिला के दाहिने हाथ की हथेली में केचुली देखी गई जो तर्जनी उंगली तक फैल गई थी. 

Advertisement

सर्जरी के जरिए महिला की स्किन और मरे हुए टेंडॉन्स को रिप्लेस करना पड़ा और नए टेंडॉन्स और स्किन को एडवांस प्लास्टिक सर्जरी कमपोजिट टिशू की प्रक्रिया से बदला गया. 4 घंटे की लंबी चली सर्जरी सफल रही. अब महिला का हाथ रिकवर हो रहा है. साथ ही नए टिशू भी बन रहे हैं और महिला के हाथ में भी मूवमेंट होने लगी है. इस दौरान महिला को फिजियो थेरेपी भी दी गई. महिलाअब खतरे से बाहर है. 

Advertisement
Advertisement