scorecardresearch
 

महिला सिपाही के हाथ पर थानेदार ने लिखा I love You

लखनऊ के ट्रांस-गोमती इलाके के एक थानेदार ने 28 अगस्त को जन्माष्टमी के एक दिन पहले अपने ही थाने की महिला सिपाही को कार्यालय में बुलाया और उसके हाथ पर I love You लिख दिया. अचानक इस व्यवहार से महिला सिपाही सन्‍न रह गई और वह रोते हुए कमरे से बाहर निकल गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के लिए मुसीबतें बाहर से नहीं बल्कि अंदर से ही ज्‍यादा खड़ी हो रही हैं. पिछले हफ्ते ही सपा के विधायक महेंद्र सिंह उर्फ झीन बाबू गोवा के एक डांस बार में लड़कियों के साथ पकड़े गए थे. झीन बाबू का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लखनऊ के एक थानेदार (एसओ) की करतूत ने सरकार की किरकिरी करा दी है.

Advertisement

एक तरफा प्यार में पागल लखनऊ के ट्रांस-गोमती इलाके के एक थानेदार ने 28 अगस्त को जन्माष्टमी के एक दिन पहले अपने ही थाने की महिला सिपाही को कार्यालय में बुलाया और उसके हाथ पर I love You लिख दिया. अचानक इस व्यवहार से महिला सिपाही सन्‍न रह गई और वह रोते हुए कमरे से बाहर निकल गई.

पूरा थाना इस बारे में जान गया, लेकिन एसओ के डर की वजह से चुप रहा. दिन भर यह महिला सिपाही भी चुप रही. उस दिन उसने ड्यूटी  नहीं की और अपने घर चली गई. कई घंटे तक की चुप्पी ने उसके अंदर इस कदर तनाव पैदा कर दिया कि उसने अपने हाथ का वह हिस्सा जला दिया, जहां थानेदार ने I love You लिखा था. दूसरे दिन वह सीओ के पास गई और झुलसा हाथ दिखाकर छुट्टी मांग ली.

Advertisement

पीड़ि‍त सिपाही ने सीओ के सामने कुछ नहीं कहा. छुट्टी के बाद 1 सितंबर को महिला सिपाही ड्यूटी पर आई तो काफी डरी हुई थी. थाने में ही काम करने वाली एक बुजुर्ग महिला सिपाही को उसने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला सिपाही सोमवार 2 सितंबर को सीधे ‘वूमन पॉवर लाइन’ गई और वहां थानेदार की शिकायत दर्ज कराई.

डीआइजी नवनीत सिकेरा बताते हैं कि एक महिला सिपाही उनके सामने पेश हुई थी और उसने थानेदार की इस हरकत के बारे में बताया था. पीड़ि‍त की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच सीओ कैंट बबिता सिंह को सौंपी गई है. सीओ को दो दिन में जांच पूरी करने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement