scorecardresearch
 

कांग्रेसी निकले मोदी को बहस के लिए ललकारने वाले शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम

खजाने का सपना देखने वाले शोभन सरकार के शिष्य और प्रवक्ता स्वामी ओम के बारे में नए तथ्य सामने आए हैं. नरेंद्र मोदी को संवाद की चुनौती देने वाले स्वामी ओम किसी जमाने में कांग्रेस से जुड़े थे.

Advertisement
X
शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम
शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम

खजाने का सपना देखने वाले शोभन सरकार के शिष्य और प्रवक्ता स्वामी ओम के बारे में नए तथ्य सामने आए हैं. नरेंद्र मोदी को संवाद की चुनौती देने वाले स्वामी ओम किसी जमाने में कांग्रेस से जुड़े थे.

Advertisement

ओम बाबा के पुराने साथियों के मुताबिक, उनका असली नाम ओम अवस्थी है और इंदिरा गांधी के जमाने में वह कांग्रेस में थे. मेरठ में उन्होंने कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI ज्वॉइन किया था. वह यूथ कांग्रेस के महामंत्री तक रह चुके हैं. लेकिन जल्दी ही राजनीति से उनका मोहभंग हो गया और वह अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े.

गौरतलब है कि शोभन सरकार की ओर से सारे बयान स्वामी ओम ही देते हैं. उन्होंने ही नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर संवाद करने की चुनौती दी थी.

चिट्ठी में उन्होंने मोदी से पूछा था कि उनकी रैलियों में लग रहा पैसा कहां से आ रहा है और एनडीए कार्यकाल के समय काला धन वापस क्यों नहीं लाया गया. खजाने की खुदाई पर सवाल उठाने वाले मोदी इस चिट्ठी के बाद बैकफुट पर आ गए थे और ट्वीट करके संत शोभन सरकार की त्याग-तपस्या को प्रणाम किया था.

Advertisement

स्वामी ओम की पृष्ठभूमि के बारे में नए खुलासे के बाद बीजेपी और आक्रामक हो सकती है. पार्टी पहले ही स्वामी ओम की चिट्ठी की भाषा पर नाराजगी जाहिर कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement