scorecardresearch
 

यूपी: कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण दे रहे रेलवे स्टेशन, यात्री लापरवाह

चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर लोग बिना मास्क लगाए ही इधर-उधर टहल रहे हैं. यही हाल टिकट बुकिंग काउंटर का है. टिकट लेने के लिए लोग एक दूसरे से चिपककर खड़े हैं. यात्री हॉल में भी यही आलम है यहां भी पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है.

Advertisement
X
डीडीयू जंक्शन पर आई हुई भारी भीड़
डीडीयू जंक्शन पर आई हुई भारी भीड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़
  • मास्क न लगाने वाले यात्री बना रहे हैं बहाने
  • लोग मजबूरी में यात्रा करने की कह रहे हैं बात
  • सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की हो रही अनदेखी

जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है, वैसे-वैसे लोग कोरोना प्रोटोकॉल भूलते जा रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो भारी लापरवाही बरत रहे हैं. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के बड़े रेलवे स्टेशनों में शामिल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी यही आलम देखने को मिला.

Advertisement

चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर लोग बिना मास्क लगाए ही इधर-उधर टहल रहे हैं. यही हाल टिकट बुकिंग काउंटर का है. टिकट लेने के लिए लोग एक दूसरे से चिपककर खड़े हैं. यात्री हॉल में भी यही आलम है यहां भी पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है.

हिमाचल में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, देशभर में 76 लोग संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ-साथ रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया है. लोगों ने अपनी यात्राएं शुरू कर दी हैं, बहुतेरे यात्री ऐसे भी हैं जिन्होंने मास्क लगा रखा है, लेकिन उनके द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. दूसरी तरफ ऐसे भी रेलयात्री हैं. जो इस भीड़ से काफी सहमे हुए हैं और मजबूरी में यात्रा कर रहे हैं.

Advertisement
रेलवे स्टेशन पर सामजिक दूरी नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है
रेलवे स्टेशन पर सामजिक दूरी नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है

यात्रा करते समय डर रहे हैं यात्री 

ऐसे ही एक रेल यात्री इंद्रपाल सिंह ने बताया ''इस समय ट्रेनें भर-भर कर आ रही हैं, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब नहीं रह गया है. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. जो तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इस भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि जल्दी ही आ जाएगी. सफर करने में परेशानी हो रही है और डर भी लग रहा है.''

मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने आए यात्री जैद अहमद ने कहा ''तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, कोविड का नया डेल्टा वैरिएंट आ चुका है और दूसरी तरफ हमारा वैक्सीनेशन भी अभी तक चार ही परसेंट ही हुआ है. तो मास्क लगाना तो बहुत ही जरूरी है. लेकिन यहां पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है. ऐसे हालात में बहुत डर लगता है सफर करने में. लेकिन फिर भी मजबूरी है, हमारे बिजनेस हैं हमारे काम हैं, इसलिए मजबूरी में सफर कर रहे हैं.''

 

Advertisement
Advertisement