नोएडा सेक्टर 71 के करीब उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सोमवार की देर शाम पूरा इलाका गोलियों से गूंज उठा. फोर्चुनर कार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रही थी, पीछे से आ रही बदमाशों की कार ने फोर्चुनर को ओवरटेक करके रोक लिया और फिर फायरिंग शुरू कर दी.
इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते एक शख्स की लहूलुहान लाश पड़ी थी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. कुछ लोगों ने हिम्मत करके लहूलुहान शख्स को उसी की कार में डाला और कैलाश अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक गोलियों से जख्मी व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
मरने वाले की पहचान अंकित चौहान के रूप में हुई. अंकित टीसीएस कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कर रहा था. हालांकि नोएडा सेक्टर 49 थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हत्या की वजह क्या है.
जिस तरह से गोलियां चली लगता उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंकित की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी रही होगी. अंकित इनकम टैक्स का भी काम देख रहा था. पुलिस सभी तरह से इस मामले की जांच कर रही है.