'लड़के हैं, गलती हो जाती है' वाले बयान के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को एक और विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि रेप की कुछ घटनाएं जानबूझकर गैंगरेप की तरह पेश की जाती हैं और जानबूझकर ज्यादा लोगों को आरोपी बनाती हैं.
लखनऊ में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें एक शख्स ने अपराध किया था, लेकिन पीड़िता ने ज्यादा लोगों के नाम लिए. उन्होंने कहा, 'मेरी जानकारी में है, रेप एक ने किया, नाम चार के लिखा दिए. चार ने रेप कर दिया, कभी ऐसा हो सकता है क्या? ऐसा प्रैक्टिकली संभव नहीं है. परिवार के चार भाई थे, चारों का नाम लिखवा दिया.'
'UP में सबसे कम होता है रेप'
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बदायूं केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने केस की जांच की तो पता चला कि बदायूं केस में रेप हुआ ही नहीं था. प्रॉपर्टी विवाद में उनके चचेरे भाइयों ने हत्या की थी. लेकिन राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे और कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार पर हमला करने से नहीं चूके.'
मुलायम ने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में रेप के मामलों की दर काफी कम है. उन्होंने कहा, 'यहां रेप मामलों की दर 2 फीसदी है, जबकि मध्य प्रदेश में यह 9 और राजस्थान में 7 फीसदी है. दिल्ली में भी बहुत ज्यादा है.' उन्होंने कहा, 'जहां तक रेप का सवाल है, अगर कहीं भी रेप कम है, तो वह उत्तर प्रदेश है.'