यूपी के बहराइच में जुए पर दांव लगाने के लिए रुपये न देने पर एक बेटे ने वृद्ध पिता को पेड़ से बांधकर लाठियों से जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जुए का लती आत्माराम आए दिन अपने पिता गोबरे (65) से रुपये लेकर जुआ खेलता रहा.
शुक्रवार को रोज-रोज रुपयों की मांग से आजिज वृद्ध ने जब मना कर दिया, तब बेटे ने उसको पेड़ से बांध दिया. लाठियों से जमकर पीटा. वृद्ध के शरीर पर चोटों के तमाम निशान देखे गए हैं.
इनपुट- IANS