scorecardresearch
 

घर जमाई नहीं बनने पर युवक को परिवार सहित बंधक बनाया

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि सतीश की शादी कुण्डाकला निवासी सन्तु की लडकी मेमकला से हुई थी. ससुरालपक्ष के लोग सतीश को घर जमाई बनाने का दबाव बना रहे थे जिसके लिये सतीश और उसका परिवार तैयार नहीं था.

Advertisement
X
घर जमाई नहीं बनने पर दामाद को बनाया बंधक
घर जमाई नहीं बनने पर दामाद को बनाया बंधक

Advertisement

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना गंगोह के अन्तर्गत घर जमाई बनने से इंकार करने पर एक युवक को ससुरालियों ने परिवार सहित बंधक बना लिया. बाद मे गांव वालों ने उन्हें मुक्त कराया.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि सतीश की शादी कुण्डाकला निवासी सन्तु की लडकी मेमकला से हुई थी. ससुरालपक्ष के लोग सतीश को घर जमाई बनाने का दबाव बना रहे थे जिसके लिये सतीश और उसका परिवार तैयार नहीं था.

रिपोर्ट मे कहा गया कि इसी बात से क्षुब्ध होकर गुस्साए ससुराल वालों ने 14 जनवरी की रात को बहु की तबियत खराब होने के बहाने सतीश को कुण्डाकला बुलवा लिया और उनसे मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया. बाद में गांव वालों ने इन्हें मुक्त कराया.

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट मे आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी बहु का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इनका कहना है कि आरोपी उनकी बहु का गर्भपात कराकर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement