scorecardresearch
 

दामाद ने ससुरालवालों पर फेंका तेजाब, सात लोग झुलसे

एक दामाद ने अपने ससुराल में सोते हुए सात लोगों पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आए कॉलोनी के लोगों ने उसके एक साथी को पकड़ लिया. यह घटना मेरठ के थाना लिसाडी गेट के सौकीन गार्डन कॉलोनी की है. सभी घायलों को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
मेरठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती एक पीड़िता
मेरठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती एक पीड़िता

एक दामाद ने अपने ससुराल में सोते हुए सात लोगों पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आए कॉलोनी के लोगों ने उसके एक साथी को पकड़ लिया. यह घटना मेरठ के थाना लिसाडी गेट के सौकीन गार्डन कॉलोनी की है. सभी घायलों को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपलीखेडा गांव के रहने वाले साजिद की शादी करीब दो साल पहले लिसाडी गेट थाना के सौकीन गार्डन कॉलोनी की रहने वाली उजमा से हुई थी. साजिद उजमा से तालाक चहाता था. इसके चलते आए दिन वह उसके साथ मार-पीट करता था. साजिद के उत्पीड़न से तंग आकर उजमा अपने घर आकर रहने लगी. परिजनों ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ें: प्यार में नाकाम मनचलों का खौफनाक कांड

पीड़ितों के मुताबिक, साजिद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहता था. कल रात उसने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर घर में सो रहे पूरे परिवार पर तेजाब फेंक दिया. इसमें निसार, निस्कीना, तरन्नूम, गुलिस्ता, उजमा, निशा और समद झुलस गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी साजिद के साथी वसीम को हिरासत में ले लिया गया है. मुख्य आरोपी साजिद अभी फरार है. मामले की जांच की जा रही है. उसकी तलाशी के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement