कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंची. दो दिन के अपने दौरे के पहले दिन सोनिया गांधी ने अपने पति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. सोनिया यहां जिला सतर्कता समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी.
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकलीं सोनिया यहां लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगी और इलाके के विकास को लेकर चर्चा करेंगी. पिछली बार जिला सतर्कता समिति की बैठक में सूखे से राहत और बिजली कटौती के मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया था.
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी. दौरे के आखिरी दिन वह संसदीय क्षेत्र में आम लोगों से मुलाकात करेंगी.