लखनऊ में "आओ गांव बचाएं" नाम की मुहिम में 17 बार प्लाज्मा डोनेट करने वाले युवा पंकज प्रसून ने मदद के लिए फिल्म एक्टर सोनू सूद और कवि कुमार विश्वास से मदद मांगी. जिसके बाद एक्टर सोनू सूद और और कवि कुमार विश्वास ने मदद करते हुए करोना किट ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएं हैं.
युवा पंकज प्रसून कोविड--19 से निगेटिव आने के बाद लखनऊ में 17 लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने अब 'आओ गांव बचाएं' मुहिम के तहत टीम कोविड हेल्प का गठन किया है. जिसमे सोनू सूद और कुमार विश्वास ने मदद भी की है.
जानकारी के मुताबिक लख़नऊ के जानकीपुरम में रहने वाले युवा पंकज प्रसून पेशे से कवि हैं, जिन्होंने अभी तक दर्जनों किताबें लिखी हैं. कुछ महीने पहले पंकज प्रसून कोविड पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद वे कोविड नेगेटिव आ गए थे, कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्होंने लखनऊ में तकरीबन 17 कोविड-19 मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध करवाया है, जिसके बाद उन्होंने गांव में शहर जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है.
उस मुहिम का नाम "आओ गांव बचाओ "रखा है, जिसके लिए टीम को "कोविड हेल्प का गठन" भी किया गया और ऑनलाइन डॉक्टरों को जोड़ा गया है जो फ्री में ऑनलाइन सलाह देंगे.
क्लिक करें: झारखंड: कोरोना संकट के बीच धार्मिक आयोजन, नंगे पैर अंगारों पर चले लोग
पंकज प्रसून रायबरेली के 30 गांव में कोविड केयर सेंटर खुलवा कर, उनमें फ्री दवाई, डॉक्टरी सलाह, ऑक्सीमीटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने एक्टर सोनू सूद और कुमार विश्वास से भी मदद मांगी थी, इसके बाद सोनू सूद और कुमार विश्वास दोनों ने ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
मदद करते हुए सोनू सूद और कुमार विश्वास ने किट और इसके साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भिजवा दी है. पंकज प्रसून के मुताबिक शहरों में इलाज संभव हो जा रहा है, गांव में इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा. इसके लिए उन्होंने 30 गांव में ये मुहिम चलाई है.