उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार को कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते नजर आए. मुरादाबाद के पास संभल में सपा का सद्भावना मिशन था. यहां प्रदेश के दो मंत्री और विधायक भी मौजूद थे. लेकिन हैरत की बात यह कि धारा 144 लागू होने के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ता खुलेआम हथियारों के साथ पहुंचे.
सद्भावना मिशन में हथियारों की जरूरत क्यों पड़ती है, इस पर जब वहां मौजूद मंत्री प्रदीप यादव से सवाल किया गया तो वह बोले, 'मुझे तो कोई हथियार लिए नहीं दिखाई दे रहा. अगर कोई दिखेगा तो उसे डांटेंगे.'