समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव इसलिए जीतने में सफल रही कि क्योंकि उसके पास जनता के मूड को बदलने की शक्ति है. अखिलेश ने अपनी जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा- एक पत्रकार ने अपने लेख में पूछा कि लोग खुश क्यों हैं . दरअसल ये चुनावी दौड़ फरारी और साइकिल के बीच में थी. हर कोई जानता था कि फरारी जीतने जा रही है न कि साइकिल. आप ही बताइए, टीवी पर हर दिन कौन दिखता था? उन्होंने हमारे दिमाग को मजबूर कर दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमारे मोबाइल फोन के जरिए हमारे दिमाग के साथ खेले. समाजवादियों और मुख्य रूप से किसानों और गरीबों को समझना चाहिए कि यह एक अलग तरह की लड़ाई है. जिस दिन आप इस लड़ाई को समझ जाएंगे, आप जीत जाएंगे. उन्होंने आजमगढ़ के सपा और बसपा दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति जीत में सहयोग के लिए आभार जताया.
अखिलेश यादव ने कहा- हम चुनाव हार गए, लेकिन मै अब भी अपने प्रतिद्वंदियों से कह सकता हू कि वे अपने द्वारा किए गए विकास और समाजवादियों के विकास से तुलना करें. वे हमारे सामने कहीं नहीं टिकते. उन्होंने कुछ दूसरे कारणों से चुनाव जीते. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मुसलमान, यादवों और दलितों में से एक था. हम जिन लोगों के लिए लड़ना चाहते थे, सफल नहीं हुए. हम लोगों को समझा नहीं पाए.