scorecardresearch
 

'गुजरात फोबिया' से ग्रस्त है सपा सरकार: बीजेपी

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 'गुजरात फोबिया' से ग्रस्त बताया है. बीजेपी ने सवाल किया है कि आखिर बार-बार उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देने के बयानों के पीछे समाजवादी नेताओं की मंशा क्या हैं?

Advertisement
X

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 'गुजरात फोबिया' से ग्रस्त बताया है. बीजेपी ने सवाल किया है कि आखिर बार-बार उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देने के बयानों के पीछे समाजवादी नेताओं की मंशा क्या हैं?

Advertisement

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजयबहादुर पाठक ने सपा सरकार को 'गुजरात फोबिया' से ग्रस्त बताते हुए कहा कि बीजेपी तो चाहती है कि उत्तर प्रदेश भी गुजरात की तरह प्रगति पथ पर बढ़े, विकास की नई उंचाई को छुए और सपा अपना संकुचित दृष्टिकोण छोड़ प्रदेश के विकास को गति देने के लिए 'गुजरात मॉडल' को अपनाये.

पाठक ने कहा कि पहले तुनकमिजाज मंत्री और अब समाजवादी पार्टी अपने औपचारिक बयान में उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देने की बात किस बिना पर कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जाति और सम्प्रदाय की राजनीति करने वाली सपा को गुजरात का विकास दिखाई नहीं देता. गुजरात में औद्योगिक विकास दर 16 प्रतिशत, कृषि विकास दर 11 प्रतिशत है. अपराधमुक्त, दंगामुक्त गुजरात में उत्तर प्रदेश से कम पैसों में आम जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुलभ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुजरात विकास की नई उंचाईयां छू रहा है. विकास के गुजरात माडल को भारत सरकार के तमाम विभाग अपना रहे है पर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नित नये हथकण्डे अपना रही है और बार-बार उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देने की बात कहकर जनता को न जाने क्या संदेश देना चाह रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement